Home भारत बजट 2021 : बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई

बजट 2021 : बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई

आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया लेकिन जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी।

1119
0
blank
www.theshudra.com

आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया लेकिन जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी। ना ही मिडिल क्लास को टैक्स राहत मिली और ना ही गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ज्यादा कुछ किया गया। बजट पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी प्रतिक्रिया देते हुए निराशा जताई है।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा ‘संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी व वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहाँ की अति-गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों व इस बजट को भी आँका जाएगा। देश की करोड़ों गरीब, किसान व मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोकले दावे व आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है। सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा।’

कुल मिलाकर जनता को ज्यादा राहत नहीं मिली है। बजट को लेकर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सरकार ने हवा को गुब्बारे में भरके बेच दिया। बजट से जुड़ी और खास बात जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here