Home About

About

What is The Shudra & The News Beak ?

बाबा साहब डॉ आंबेडकर एक बेहतरीन पत्रकार भी थे। उन्होंने मूकनायक, जनता, समता और प्रबुद्ध भारत जैसे समाचार पत्र-पत्रिकाएं निकालीं। बाबा साहब कहते थे ‘मुख्यधारा का मीडिया एक जाति विशेष के लिए काम करता है इसलिए वंचितों का अपना मीडिया होना बहुत ज़रूरी है।’ बाबा साहब की इन्हीं बातों से प्रेरित होकर ‘द शूद्र’ और द न्यूज़बीक की स्थापना की गई है। The Shudra & The News Beak का मक़सद देश में मनुवादी मीडिया के मुक़ाबले आंबेडकरवादी पत्रकारिता के रूप में एक मज़बूत विकल्प पेश करना है। हमारी कोशिश है कि बहुजन समाज और देश-दुनिया की तमाम ख़बरों को बहुजन नज़रिए से समझाया जाए क्योंकि गोदी मीडिया को वंचितों की कोई फिक्र नहीं है। हमारी कोशिश है कि हम आप तक ना सिर्फ़ मनुवादियों के अत्याचारों की सटीक ख़बरें लेकर आए बल्कि ऐसी वीडियो, कहानियाँ और विश्लेषण लेकर भी आए जिससे बहुजन समाज को कुछ सीखने को मिले। जाति, नस्ल, जेंडर, माइनॉरिटी, सोशल जस्टिस, समानता, संविधान, मानवाधिकार और बहुजन महानायक-महानायिकाओं पर आपको ‘द शूद्र’ दिलचस्प लेकिन संजीदा तरीक़े से ख़बरें पहुँचा रहा है। हम लगातार नेशनल बहुजन मीडिया खड़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। आप हमें contact@theshudra.com पर संपर्क कर सकते हैं। The Shudra & The News Beak are published by the News Beak Foundation, a not-for-profit company registered under Section 8 of the Company Act, 2013.

हमारी टीम के बारे में जानिए

Sumit Chauhan

सुमित चौहान आंबेडकरवादी पत्रकार हैं। सुमित The Shudra और The News Beak के फाउंडिंग एडिटर हैं। देश के सबसे बड़े मीडिया स्कूल ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन’ से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने ABP News के साथ अपना करियर शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने Zee News, India News और News Nation के साथ कई साल काम किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें करीब 10 साल का अनुभव है। सुमित रिपोर्टिंग, पॉलिटिकल कवरेज़, स्क्रिप्ट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, रिसर्च, फैक्ट चेक और डिजिटल जर्नलिज़्म में खास योग्यता रखते हैं। अप्रैल 2021 में देश की प्रतिष्ठित मैगज़ीन आउटलुक ने सुमित को देश की टॉप-50 प्रभावशाली दलित शख्सियतों की लिस्ट में शुमार किया था। सुमित को Twitter पर फोलो करें।

Nitin Meshram

एडवॉकेट नितिन मेश्राम सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील हैं। संवैधानिक मामलों पर उनकी खास पकड़ है। नितिन मेश्राम हमारे साथ बतौर Consulting Editor  – Legal Affairs (Non Remunerative) जुड़े हुए हैं। Follow him on Twitter

 

 

डॉ लक्ष्मण यादव

डॉ लक्ष्मण यादव देश के जाने-माने बुद्धिजीवी और विचारक हैं। डॉ लक्ष्मण The Shudra के साथ बतौर कंसल्टिंग एडिटर एकेडेमिक अफेयर्स (Non-Remunerative) जुड़े हुए हैं।  Twitter पर फोलो करें।

 

 

Azra Parveen

पॉलिटिकल साइंस में मास्टर कर चुकी अज़रा परवीन की देश की राजनीति और संविधान पर खास पकड़ है। संवैधानिक मसलों पर रिपोर्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग में वो माहिर हैं। साथ ही कैमरा चलाने और वीडियो एडिटिंग में भी अज़रा शानदार काम करती हैं। अज़रा हमारे साथ बतौर मल्टी मीडिया प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं। अज़रा से Twitter पर जुड़ें।

 

 

Mohit Kumar

Mohit Kumar works with The Shudra & The News Beak as a Multi Media Producer. Graduated from University of Delhi, he is specially skilled in Camera & Video Editing.

 

 

Tarun Kumar

तरुण कुमार को पत्रकारिता के पेशे में करीब 8 साल का अनुभव है। तरुण दूरदर्शन, P7 न्यूज़, UNI न्यूज़ एजेंसी, हरिभूमि, न्यूज़ऑन10, Mojo भारत, नेशनल दस्तक और ऑल इंडिया रेडियो के साथ काम कर चुके हैं। द शूद्र पर तरुण साप्ताहिक ‘The Bahujan Show‘ होस्ट करते हैं जिसमें वो बहुजन प्रतिकों, शब्दों, इतिहास और सच्ची कहानियों को बेहद ही मज़ेदार ढंग से पेश करते हैं। तरुण हमारे साथ बतौर सीनियर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। तरुण को Twitter पर फोलो करें।

 

Ashish Kataria

आशीष कटारिया एक युवा फोटो पत्रकार हैं। वो बहुजन और जनहित से जुड़े मुद्दों को अपने कैमरे के लेंस से देखते हैं। पत्रकारिता में एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट आशीष अपने कैमरे में लाजवाब तस्वीरें कैद करते हैं। AKS School of Documentary Photography and Visual Journalism, Kashmir के Alumni आशीष की तस्वीरें देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। वो शब्दों की जगह तस्वीरों से कहानी बयां करने में यकीन करते हैं। आप उनका काम यहां देख सकते हैं। उनकी योग्यताओं में फोटोग्राफी के अलावा शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, रिपोर्टिंग और वीडियो एडिटिंग भी शामिल है। आशीष हमारे साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। आशीष को Twitter पर फोलो करें।

Ashik Kumar

आशिक कुमार पेशेवर पत्रकार हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा कैंपस) से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में M.Sc की डिग्री हासिल की और उसके बाद कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया। आशिक कंटेंट राइटिंग, एंकरिंग, रिपोर्टिंग और वीडियो एडिटिंग में खास योग्यता रखते हैं। आशिक The Shudra & The News Beak के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। आप आशिक को Twitter पर फोलो कर सकते हैं।

 

All content © The Shudra, unless otherwise noted or attributed.

The Shudra & The News Beak are published by the News Beak Foundation, a not-for-profit company registered under Section 8 of the Company Act, 2013.

Grievance Redressal

If you have any issue or objection with our news content, please raise your grievance at contact@theshudra.com. The Shudra & The News Beak are members of DIGIPUB News India Foundation. If a complainant is dissatisfied with our grievance redressal, please reach out to DIGIPUB’s grievance officer at the following address : selfregulatorybody@digipubindia.in