Home भारत आंबेडकर पार्क की जगह पार्किंग बनाने पर भड़के चंद्रशेखर आज़ाद, योगी को...

आंबेडकर पार्क की जगह पार्किंग बनाने पर भड़के चंद्रशेखर आज़ाद, योगी को दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आंबेडकर पार्क की जगह पर अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित की जाएगी।

721
0
blank
www.theshudra.com

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने योगी सरकार को आढ़े हाथों लिया है। उन्होंने गाज़ियाबाद में आंबेडकर पार्क को ढहाकर वहां पार्किंग बनाने की खबरों पर योगी सरकार को चेतावनी दी है।

बीजेपी कर रही बाबा साहेब का अपमान

चन्द्रशेखर आजाद ट्विटर पर लिखा ‘भाजपा सरकार गाजियाबाद में बने आम्बेडकर पार्क को हटाकर उसे पार्किंग बनाना चाह रही है। यह सरासर बाबा साहेब का अपमान है। एक तरफ लखनऊ में ‘आंबेडकर स्मारक’ का दिखावा और दूसरी तरफ बाबा साहेब के नाम से इतनी नफरत? हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।’

आम्बेडकर पार्क की जगह पार्किंग बनाने का प्रस्ताव 

दैनिक जागरण अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ ग़ाज़ियाबाद की नवयुग मार्केट में पार्किंग की समस्या को ख़त्म करने के लिए ज़िला प्रशासन ने वहाँ मौजूद आंबेडकर पार्क की जगह को पार्किंग में तब्दील करने का प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आंबेडकर पार्क की जगह पर अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित की जाएगी। साथ ही पार्क के हिस्से का इस्तेमाल भी गाड़ियाँ पार्क करने के लिए किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 45 करोड़ आँकी गई है। 

बाबा साहब के नाम पर पार्क को ढहाने की साज़िश क्यों ?

देश भर में अक्सर मनुवादी बाबा साहब की मूर्तियाँ तोड़कर अपनी नफ़रत का इज़हार तो करते ही रहते हैं लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी बाबा साहब के नाम को मिटाने की साज़िश हो रही है। इसके अलावा शहर के बीचोंबीच मौजूद एक शानदार पार्क को ख़त्म करने से वहाँ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। नवयुग मार्केट काफ़ी भीड़-भाड़ वाला एरिया है ऐसे में वहाँ रहने वाले लोगों के लिए आंबेडकर पार्क खुली हवा में साँस लेना का ज़रिया है लेकिन इन सब बातों के बावजूद अगर ज़िला प्रशासन ऐसा करना चाहता है तो ये सरासर ग़लत ही कहा जाएगा। 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here