Home ट्रेंडिंग ट्रेंडिंग : पाकिस्तानी आवाम से सबक लें भक्त, नफरत नहीं प्यार बांटे...

ट्रेंडिंग : पाकिस्तानी आवाम से सबक लें भक्त, नफरत नहीं प्यार बांटे !

पाकिस्तान में ट्विटर पर #PakistanstandswithIndia पहले नंबर पर ट्रेंड में रहा, वहीं #IndiaNeedsOxygen दूसरे नंबर ट्रेंड करता रहा।

975
0
blank
www.theshudra.com

कोरोना काल में पाकिस्तान की आवाम ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। भारत में कोरोना ने जिस तरह से तबाही मचाई है, पाकिस्तानी लोग भारत के लिए दुआएं कर रहे हैं। पाकिस्तान में ट्विटर पर #PakistanstandswithIndia पहले नंबर पर ट्रेंड में रहा, वहीं #IndiaNeedsOxygen दूसरे नंबर ट्रेंड करता रहा। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लोग पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मांग कर रहे थे कि मानवता के आधार पर वो भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई करें।

 

भारत में भी फिलहाल #PakistanstandswithIndia ट्रेंड कर रहा है। भारतीय लोग भी अपने पड़ोसियों की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार शिराज़ हसन ने लिखा ‘मैं जानता हूं कि पाकिस्तान भारत को कुछ ऑफर करने की पोज़िशन में नहीं है लेकिन इस महामारी में भारतीयों को पाकिस्तानियों का एक संदेश #PakistanstandswithIndia पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड कर रहा है। ये हर रोज़ नहीं होता।’ 

जिस पाकिस्तान के खिलाफ नेता नफरत का माहौल बनाकर वोट बटोरते हैं, भक्त और गोदी मीडिया एजेंडा चलाते हैं, उसी पाकिस्तान की आवाम का यूं इंसानियत का संदेश देना दिखाता है कि कैसे दोनों मुल्कों की आवाम अमनपसंद है लेकिन सियासत उनके बीच ज़हर घोलती रहती है।

https://twitter.com/being_parody/status/1385751828013359107

नफरत बांटने वाले भक्तों और नेताओँ को पाकिस्तानी आवाम की इस पहल से सबक लेना चाहिए।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here