Home भारत यूपी चुनाव : वोट डालने के बाद मायावती ने योगी और अखिलेश...

यूपी चुनाव : वोट डालने के बाद मायावती ने योगी और अखिलेश पर क्या कहा ?

इस दौरान मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर भी ज़बरदस्त निशाना साधा।

458
0
blank
लखनऊ में वोट डालने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती

लखनऊ : बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने राजधानी लखनऊ में अपना वोट डाला। मायावती ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि इस बार बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया और एजेंसियों के सर्वे धरे रह जाएँगे और 2007 की तरह ही बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

बीजेपी और सपा नेताओं के चेहरे उतरे – मायावती  

इस दौरान मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर भी ज़बरदस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा को रिज़ल्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है? उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘सपा प्रमुख का चेहरा उतरा हुआ है।’

मायावती ने ताबड़तोड़ रैलियाँ कर बीएसपी को सत्ता में लाने के लिए खूब ज़ोर लगाया है। चौथे चरण में यूपी की 9 ज़िलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएँगे।

ब्यूरो रिपोर्ट, द न्यूज़बीक 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here