Home वीडियो लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार : रात भर हुआ बवाल, देखिए कैसे नेताओं...

लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार : रात भर हुआ बवाल, देखिए कैसे नेताओं को किया गया गिरफ्तार ?

किसानों के नरसंहार के ख़िलाफ़ लखीमपुर खीरी कूच करने वाले किसानों और नेताओं को जगह-जगह रोक दिया गया। 

793
0
blank
www.theshudra.com

लखीमपुर खीरी : पुलिस बैरियर को पार कर लखीमपुर खीरी की ओर बढ़ते किसान नेता राकेश टिकैत, खैराबाद टोल प्लाज़ा पर भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को डिटेन करती यूपी पुलिस और कांग्रेस महासचिव प्रियांका गांधी को रोकती यूपी पुलिस। लखीमपुरी नरसंहार के ख़िलाफ़ लखीमपुर खीरी पहुँचने की कोशिश करने वाले तमाम नेताओं को योगी की पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। किसी नेता को हाउस अरेस्ट कर दिया गया तो किसी को हिरासत में ले लिया।

रात भर हुआ बवाल 

रात भर यूपी की सड़कों पर जितनी संख्या में किसान, राजनेता और उनके समर्थक थे… उन्हें रोकने के लिए योगी ने अपनी पुलिस को उतार दिया। रातभर ज़बरदस्त घमासान चला। किसानों के नरसंहार के ख़िलाफ़ लखीमपुर खीरी कूच करने वाले किसानों और नेताओं को जगह-जगह रोक दिया गया। भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर को यूपी पुलिस ने खैराबाद टोल प्लाज़ा से आगे नहीं बढ़ने दिया। 

https://twitter.com/BhimArmyChief/status/1444734358913314816

हरगांव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी यूपी पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया, यूथ कांग्रेस श्रीनिवास बीवी के मुताबिक़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  

बीएसपी महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने रात में ही लखीमपुर खीरी निकलने का एलान किया तो यूपी पुलिस लखनऊ में उनके घर पर ही पहुँच गई और उन्हें घर से नहीं निकलने दिया। 

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया जिसमें उनका क़ाफ़िला पुलिस बैरियर को पार कर आगे बढ़ता दिखाई दिया। पूरनपुर में राकेश टिकैत के साथ सैकड़ों समर्थक भी दिखाई दिए, राकेश टिकैत ने देर रात ये तस्वीरें ट्वीट की थी। 

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर खीरी में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में आना था. डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं।

किसानों को ठेंगा दिखा रहा था नेता 

एक वीडियो में मौर्य और मिश्रा के क़ाफ़िले की एक गाड़ी में सवार शख़्स किसानों को ठेंगा दिखा-दिखा कर चिढ़ाता हुआ भी नज़र आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस दौरान भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 15-16 लोगों के घायल होने का भी दावा किया गया है। 

किसान नेताओं की ओर से मृतकों को एक-एक करोड़ के मुआवज़े और मंत्री के बेटे पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लखीमपुर खीरी में जिस तरह से किसानों के साथ बर्बरता हुई है, उससे एक बार फिर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ गया है। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ब्यूरो रिपोर्ट, द न्यूज़बीक 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here