Home वीडियो UPSC लैटरल एंट्री : राज्यसभा में उठा मसला, प्रो रामगोपाल यादव ने...

UPSC लैटरल एंट्री : राज्यसभा में उठा मसला, प्रो रामगोपाल यादव ने सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में लैटरल एंट्री का मसला उठाया और सरकार पर बहुजनों की हकमारी का आरोप लगाया।

1168
0
blank
www.theshudra.com

राज्यसभा : आज संसद के उच्च सदन में UPSC में बिना परीक्षा और इंटरव्यू के सीधे IAS जैसी शक्तियां देकर लैटरल एंट्री के ज़रिए मनचाहे लोगों को अफसर बनाए जाने का मसला उठा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में लैटरल एंट्री का मसला उठाया।

‘बिना परीक्षा अफसर बनाने से आक्रोश’

प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘जिस तरह से बिना किसी परीक्षा से सरकार अंडर सेक्रेटरी लेवल के अफसरों को लैटरल एंट्री के जरिए चुन रही है, उससे IAS-IPS और ब्यूरोक्रेट फ्रैटरनिटी में भी आक्रोश है। जो लोग रात-दिन पढ़ाई करते हैं, उन्हें भी लैटरल एंट्री से नाराजगी है।’

‘आरक्षण का पालन नहीं’

प्रो रामगोपाल यादव ने कहा ‘लैटरल एंट्री में आरक्षण का पालन नहीं हो रहा। पिछली बार जब लैटरल एंट्री से 9 अफसर चुने गए, उसमें एक भी एससी, एसटी और ओबीसी नहीं चुना गया’

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here