Home भारत रायबरेली : दलित युवक उत्पीड़न मामले में चन्द्रशेखर ने पुलिस को घेरा

रायबरेली : दलित युवक उत्पीड़न मामले में चन्द्रशेखर ने पुलिस को घेरा

पुलिस पर पीड़ित दलित के युवक के साथ मारपीट करने के संगीन आरोप लगे हैं।

997
0
blank
www.theshudra.com

ASP अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने रायबरेली में पुलिसकर्मियों के द्वारा एक दलित युवक पर की गई कथित गुंडागर्दी के खिलाफ यूपी डीजीपी से इंसाफ की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

आज़ाद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

चन्द्रशेखर आजाद ने जन जागरण के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, रायबरेली थाने में शिकायत करने गए अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने लात, जूतों और बट से पीटकर बाहर भगा दिया। ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए। पुलिस वाले ही गुंडे बन गए हैं तो न्याय कौन करेगा? भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की टीम मामले का संज्ञान ले

पुलिसकर्मियों ने की दलित युवक की पिटाई

आरोप है कि पीड़ित किशन सरोज और उसके परिजनों को गांव के ही कुछ लोगों ने मकान निर्माण विवाद को लेकर पीटा और जाति सूचक गालियां भी दीं। जिसके बाद युवक ने ग्राम प्रधान से भी इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन प्रधान ने उनकी कोई मदद नहीं की। पीड़ित के मुताबिक जब वह घढ़ी चौराहा स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गया तो थाना दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे लाठी-डंड़े, लाता, जूतों और बट से जमकर मारा। पीड़ित को मामला दर्ज किए बिना ही डरा धमका के भगा दिया।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here