Home भारत मोदी देश के इतिहास में अब तक के सबसे झगड़ालू PM हैं...

मोदी देश के इतिहास में अब तक के सबसे झगड़ालू PM हैं – सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

1073
0
blank

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा झगड़ालू प्रधानमंत्री बताया है।

‘सुबह-शाम झगड़ते रहते हैं मोदी’

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक छोटे से अंश को पोस्ट किया है। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि, “मैं पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री जी से कि आप हर वक्त इतने झगड़ालू मूड में क्यों रहते हैं। देश में पहली बार इतना झगड़ने वाला प्रधानमंत्री देखा है। 75 साल के इतिहास में। जो सुबह शाम राज्यों से झगड़ने में लगा रहता है। किसी से भी झगड़ने में लगा रहता है। प्रधानमंत्री जी आप झगड़ालू प्रधानमंत्री हैं क्यों”

क्यों हो रहा है विवाद

केजरीवाल सरकार दिल्ली में घर-घर राशन आपूर्ति योजना को लागू करना चाहती है। जिसके तहत दिल्ली में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के घर पर राशन की होम डिलीवरी मिल सकेगी। लेकिन मोदी सरकार कहती है कि राशन वितरण की योजना केंद्र की योजना है। केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय योजना को बदलना चाहती है और वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना को भी लागू नहीं करना चाहती है।

केंद्र की चिट्ठी पर सिसोदिया ने साधा निशाना

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि गरीबों को राशन घर पहुंचाने की अरविंद केजरीवाल जी की योजना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री बहाने बना रहे हैं।

केजरीवाल ने व्यक्त की अपनी पीड़ा

इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि केंद्र की चिट्ठी आयी है। बेहद पीड़ा हुई। इस क़िस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी। राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फँस गयी या ख़राब हो गयी तो तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा (21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए)। राशन संकरी गली में कैसे जाएगा।

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच जारी तकरार का अंत होता नहीं दिख रहा है। जिसके कारण आने वाले दिनों में राशन के लिए दिल्ली के लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here