Home भारत BSP अध्यक्ष मायावती ने कैप्टन अमरिन्दर पर किया तीखा वार, दिया ये...

BSP अध्यक्ष मायावती ने कैप्टन अमरिन्दर पर किया तीखा वार, दिया ये बड़ा बयान

मायावती की कांग्रेस की अमरिंदर सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहतीं। 

975
0
blank
(फोटो-विमल वरुण)

BSP प्रमुख मायावती ने बिजली संकट को लेकर पंजाब की अमरिन्दर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस अपनी आपसी गुटबाजी और खींचतान की वजह से आम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियां ठीक से नहीं निभा पा रही है, इसलिए मैं पंजाब की जनता से गुजारिश करती हूं कि, आगामी विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर विजयी बनाएं।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा ‘पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जो यह साबित करता है कि वहां की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित व जनकल्याण की ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है। जिसका जनता को संज्ञान लेना ज़रूरी है।’

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘अतः पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहाँ के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बी.एस.पी. गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें, ऐसी मेरी सभी से गुज़ारिश है।’

पंजाब में बीएसपी ने अकाली दल के साथ गठजोड़ किया है इसलिए मायावती की कांग्रेस की अमरिंदर सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहतीं।

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here