Home भारत SP में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, दो बार रह...

SP में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, दो बार रह चुके हैं विधायक

बसपा के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।

1145
0
blank

बसपा के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। अब धर्मपाल सिंह अखिलेश यादव के साइकिल की सवारी करते हुए नजर आएंगे।

blank
PHOTO – SP

डॉ. धर्मपाल सिंह ने थामा सपा का हाथ

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव ने आगरा से दो बार के विधायक रहे डॉ. धर्मपाल सिंह को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील और उनके सैकड़ों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी में डॉ. धर्मपाल सिंह के आने से आगरा की राजनीति के समीकरण बदलते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी छवि जमीन से जुड़े हुए नेता के तौर पर होती है।

दयालबाग और एत्मादपुर सीट से रह चुके हैं विधायक

धर्मपाल सिंह जनमोर्चा पार्टी से दयालबाग सीट पर पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में जगह बनाई । 2012 में एत्मादपुर सीट से विधायक चुने गए। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राम प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें हार मिली।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here