Home भारत कोरोना पर BSP अध्यक्ष मायावती की सरकारों को नसीहत, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में...

कोरोना पर BSP अध्यक्ष मायावती की सरकारों को नसीहत, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी होनी चाहिए तैयारी’

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कोरोना टीके को लेकर सरकार को सलाह देते हुए कोरोना की आने वाली तीसरी लहर के प्रति आगाह किया है।

581
0
blank
www.theshudra.com

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना वायरस और कोरोना के टीके को लेकर चिंता जताते हुए सरकार को सलाह दी है कि भले ही कोरोना की दूसरी लहर की गति धीमी पड़ गई हो लेकिन खतरा अभी तक टला नहीं है। बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को दो ट्वीट के जरिए अपना संदेश देशवासियों के सामने रखा।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, ” कोरोना टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बी.एस.पी. की सभी राज्य सरकारों से यह माँग है”।

इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ” देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व कोरोना से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी है वरना देश की आत्मर्निभरता व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा व लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशानी उठानी पड़ सकतीं हैं”।

बसपा सुप्रीमो ने अपने इन ट्वीट के जरिए सरकारों को तो कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सचेत रहने को कहा ही है साथ ही देश की जनता को भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here