Home भारत NEET में OBC आरक्षण : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने लिखी...

NEET में OBC आरक्षण : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

चंद्रशेखर आज़ाद ने पीएम मोदी को ओबीसी विरोधी करार देते हुए कहा है कि ऐसा लगता नहीं है कि मोदी सरकार पिछड़ों का भला चाहती है।

1469
0
blank
www.theshudra.com

NEET में OBC आरक्षण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बार भी मोदी सरकार ने मेडिकल एंट्रेंस एग्ज़ाम NEET में OBC को आरक्षण दिए बिना परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया जिसके बाद बहुजन समाज में जबरदस्त आक्रोश है और राजनीतिक हलकों से भी ओबीसी की हकमारी के खिलाफ आवाज़ उठ रही हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने पीएम मोदी को नीट में ओबीसी का आरक्षण लागू करने को लेकर चिट्ठी लिखी है और साथ ही मोदी सरकार को आरक्षण विरोधी भी बताया है। चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा ’13 जुलाई 2021 में नीट की परीक्षा में आए विज्ञापन से यह स्पष्ट हुआ है कि ओबीसी को सरकार द्वारा नीट में राज्य स्तर पर आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। इस गैर संवैधानिक रवैये से ओबीसी बेहद नाराज़ है, मैं इस पत्र के माध्यम से पिछड़े वर्ग की चिंता और परेशानी आप तक पहुंचा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आप इसका तत्तकाल संज्ञान लेंगे।

ओबीसी का भला नहीं चाहती सरकार – चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने मोदी सरकार को ओबीसी विरोधी करार देते हुए लिखा ‘ओबीसी भारत का सबसे बड़ा सामाजिक समूह है जिसमें देश के कम से कम 70 करोड़ लोग हैं। सरकार उनकी शिक्षा की आकांक्षाओं को कुचलकर क्या हासिल करना चाहती है? और किसे खुश करना चाहती हैं ? ये समझना मुश्किल है। आप खुद भी दावा करते हैं कि आप पिछड़ी जाति के हैं लेकिन नीट पर आपकी सरकार जैसा व्यवहार कर रही है, उससे लगता नहीं है कि आपकी सरकार ओबीसी का भला चाहती है।’

दिलीप मंडल ने लिखी थी CJI को चिट्ठी 

इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने भी नीट में ओबीसी आरक्षण को लेकर सीधे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिख कर मांग की थी कि ओबीसी से जुड़े सलोनी कुमारी केस का जल्द निपटारा किया जाए। दरअसल मोदी सरकार ने कोर्ट में केस पेंडिंग होने का हवाला देकर इस बार भी नीट में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया है जिससे ओबीसी समाज के हज़ारों कैंडिडेट डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here