Home भारत आज़मगढ़ : चन्द्रशेखर ने योगी सरकार के खिलाफ बुलंद की आवाज, सरकार...

आज़मगढ़ : चन्द्रशेखर ने योगी सरकार के खिलाफ बुलंद की आवाज, सरकार को दी बड़ी चेतावनी

पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला आजमगढ़ के पलिया ग्राम में पहुंचकर चन्द्रशेखर आजाद अपनी आवाज बुलंद करते हुए नजर आए।

1190
0
blank
www.theshudra.com

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद सोमवार को आजमगढ़ के पलिया गांव में पहुंचे, जहां पीड़ित दलित प्रधान मुन्ना पासवान और उनके  परिवार को न्याय दिलाने के लिए आजाद योगी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नजर आए।

blank

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के सदस्य हिंमाशू वाल्मीकि ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के पलिया ग्राम में भाई मुन्ना पासी जी के लिए न्याय की आवाज बुलंद करने पहुँचे भीम आर्मी चीफ व आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी

चन्द्रशेखर आजाद ने अपना वादा किया पूरा

पलिया गांव में दलित परिवारों के खिलाफ हुए इस अत्याचार पर चन्द्रशेखर आजाद पहले भी योगी सरकार और यूपी पुलिस से न्याय की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं 19 जुलाई को पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने खुद आजमगढ़ आउंगा, अपने इस वादे को पूरा करते हुए आज पलिया पहुंचकर चन्द्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें मंगारी बाजार में 29 जून को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। आरोप है कि जब पुलिस आई तो पुलिस वालों ने ग्राम प्रधान को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस वालों की पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार के मुताबिक इसके बाद दर्जन भर पुलिस वाले आए और जेसीबी से मुन्ना पासी समेत कई दलितों के घर तोड़ दिए।

इस पूरी घटना के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं ने रौनापार SHO पर आरोप लगाते हुए कहा था ‘उसने मुझसे कहा, रात में मजा नहीं दिया, इसलिए दिन में मजा लेने आया हूं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए।’

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here