Home भारत चन्द्रशेखर आजाद ने दलितों के साथ हुए उत्पीड़न पर प्रशासन को दी...

चन्द्रशेखर आजाद ने दलितों के साथ हुए उत्पीड़न पर प्रशासन को दी चेतावनी, कहा न्याय दिलाने खुद आऊंगा !

आरोप है कि पुलिस ने गांव में पहुंचकर ना सिर्फ लोगों के घर तोड़े बल्कि महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की।

1516
0
blank
www.theshudra.com

भीम आर्मी चीफ और असपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने आज़मगढ़ प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जातीय उत्पीड़न का शिकार हुए दलित परिवार को तुरंत न्याय दिलाया जाए। आजमगढ़ के पलिया के ग्राम प्रधान मुन्ना पासी के घर में तोड़फोड़ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद पीड़ितों को न्याय दिलाने आऊंगा।

पीड़ितों को इंसाफ दिलाने आज़मगढ़ जाएंगे आजाद

चन्द्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, जिला आजमगढ़, ग्राम पलिया के प्रधान मुन्ना पासी जी के घर पर की गई तोड़-फोड़ प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। योगी जी दलितों पर आपकी पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार दलित समाज भूलेगा नहीं। मैं 19 जुलाई को पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने खुद आजमगढ़ आ रहा हूँ

पुलिस पर घर तोड़ने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगारी बाजार में 29 जून को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। आरोप है कि जानकारी मिलने पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों की गांव वालों ने पिटाई कर दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान समेत तकरीबन 10 से 12 घरों के दरवाजे-खिड़की उखाड़ते हुए तोड़फोड़ की थी। गांव वालों के मुताबिक पुलिस ने जेसीबी से ये तोड़फोड़ की थी। इस पूरी घटना में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

महिलाओं से भी बदसलूकी का आरोप

गांव की महिलाएं शनिवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि महिलाओं के साथ पुलिस ने बर्बरता की है। जब तक कार्रवाई नहीं होगी हम ये आंदोलन जारी रखेंगे।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here