Home Uncategorized कास्ट वायरस फैला रहे हैं प्रशांत भूषण – जस्टिस कर्णन

कास्ट वायरस फैला रहे हैं प्रशांत भूषण – जस्टिस कर्णन

1722
1
blank
जस्टिस कर्णन ने प्रशांत भूषण पर कार्रवाई का विरोध किया है लेकिन भूषण उनकी गिरफ्तारी पर खुश हुए थे

कोर्ट की अवमानना केस में दोषी करार दिए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सी एस कर्णन ने समर्थन दिया है। जस्टिस कर्णन ने कहा है कि प्रशांत भूषण पर हो रही कार्यवाही गलत है और सुप्रीम कोर्ट को ऐसा करने से परहेज करना चाहिए। लेकिन साथ ही जस्टिस कर्णन ने ये भी कहा कि प्रशांत भूषण कास्ट वायरस फैला रहे हैं जबकि वो (जस्टिस कर्णन) न्याय का वायरस फैला रहे हैं।

दरअसल प्रशांत भूषण ने मई 2017 में जस्टिस कर्णन को कोर्ट की अवमानना केस में जेल भेजे जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यवाही का समर्थन किया था। लेकिन जस्टिस कर्णन अब उनका समर्थन कर रहे हैं। द शूद्र के फाउंडिंग एडिटर सुमित चौहान के साथ खास बातचीत में जस्टिस कर्णन से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं व्यक्ति नहीं बल्कि न्याय के पक्ष में खड़ा हूं। प्रशांत भूषण मेरी गिरफ्तारी पर खुश थे, दरअसल वो कास्ट वायरस फैला रहे थे और मैं न्याय का वायरस फैला रहा हूं।’

द शूद्र के यूट्यूब चैनल पर आप जस्टिस कर्णन का पूरा इंटरव्यू सुन सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here