Home भारत फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका,...

फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका, निर्माता रमेश थेटे ने दिया बड़ा ऑफर

फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमेश थेटे ने आज फिल्म को प्रमोट करने और उसे सफल बनाने के लिए देश-दुनिया के आंबेडकरवादियों के सामने एक प्रस्ताव रखा है।

1836
1
blank
Poster of 'The Battle of Bhima Koregaon' (Courtesy-@rampalarjun)

अगर आप भीमा कोरेगांव के ऐतिहासिहक युद्ध पर बन रही फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमेश थेटे ने आज फिल्म को प्रमोट करने और उसे सफल बनाने के लिए देश-दुनिया के आंबेडकरवादियों के सामने एक प्रस्ताव रखा है। रमेश थेटे ने लोगों से फिल्म के सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने की अपील की है।

क्या है सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स ?

रमेश थेटे की ओर से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि जो भी लोग इस महान कहानी पर बनने वाली फिल्म को सफल बनाना चाहते हैं वो रिलीज़ के वक्त एडवांस टिकट बुकिंग के ज़रिए ज्यादा लोगों को फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक ला सकते हैं। यानी आपको अपने आसपास के इलाके से लोगों को फिल्म देखने के लिए कहना होगा।

सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा कमाई का हिस्सा

यूं तो ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन फिर भी रमेश थेटे ने सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने वाले लोगों को टिकट बिक्री से होने वाली कुल कमाई का 25 % हिस्सा देने का एलान किया है। यानी आप जितनी ज्यादा टिकट बिकवाएंगे, उसका 25 फीसदी हिस्सा आपको भी मिलेगा। इसके लिए बाकायदा रमेश थेटे फिल्म कंपनी आपके साथ कॉन्ट्रैक्ट करेगी। यानी आप बहुजन समाज को उसके गौरवशाली इतिहास से मिलवाने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

कैसे बनें सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स ?

रमेश थेटे के मुताबिक आपको सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने के लिए www.rameshthetefilms.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद कंपनी आपको संपर्क करेगी और प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। हां, सोशल डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने के लिए आपका आंबेडकरवादी होना ज़रूरी है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म ?

रमेश थेटे ने फिल्म की रिलीज़ डेट तो नहीं बताई लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर बताया कि फिल्म देश भऱ के 5000 सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना है। साथ ही फिल्म दुनिया भर में रिलीज़ होगी। और ज्यादा जानकारी के लिए रमेश थेटे का ये वीडियो देखें।

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here