Home भारत अर्णब गोस्वामी गिरफ्ताऱ : जाने किस मामले में हुई गिरफ्तारी, क्या हैं...

अर्णब गोस्वामी गिरफ्ताऱ : जाने किस मामले में हुई गिरफ्तारी, क्या हैं आरोप ?

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई में अर्णब के घर से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

1110
0
blank
(Photo-Twitter/Republic TV)

आज सुबहसुबह मीडिया जगत से एक बड़ी ख़बर आई। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया… मुंबई में अर्णब के घर से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया…  रिपब्लिक टीवी के मुताबिक़ अर्णब के घर पर पहले रेड की गई और फिर पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।

किस केस में हुई गिरफ्तारी ?

अर्णब की ये गिरफ़्तारी 2018 के एक केस में हुई है जिसमें अर्णब पर ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। अर्णब के रिपोर्टर ने जब पुलिस अफ़सरों से पूछा तो उन्होंने बताया कि अर्णब को अली बाग़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है क्योंकि 2018 में अर्णब की ज़्यादतियों से तंग आकर मां-बेटे ने ख़ुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक़ अर्णब को IPC की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) और IPC सेक्शन 34 (अपराधिक साज़िश) के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं रिपब्लिक टीवी का दावा है कि ये केस पहले ही बंद हो चुका है लेकिन पुलिस ने कहा है कि कोर्ट ने केस को दोबारा खोल दिया जिसके बाद अर्णब की गिरफ़्तारी हुई है।

अर्णब की पत्नी ने फाड़ दिया वारंट

जब रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर ने पुलिस का रास्ता रोका तो पुलिस ने उन्हें कार्यवाही में बाधा ना डालने की नसीहत दी। पुलिस अफ़सरों के मुताबिक़ जब अर्णब की पत्नी को वारंट दिया गया तो उन्होंने उसे फाड़ डाला।

और भी कई मामलों में घिरे हैं अर्णब

सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के बहाने सीधे उद्धव सरकार को ललकारने वाले अर्णब और उनके मीडिया हाउस के ख़िलाफ़ पिछले कई दिन से कार्रवाई हो रही हैं। पैसे देकर टीआरपी ख़रीदने के मामले में भी रिपब्लिक टीवी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा रिपोर्टिंग को लेकर भी रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले एक हज़ार से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज हो चुका है।

अब अली बाग़ केस में अर्णब के साथ क्या होता है… इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here