Home भारत तमिलनाडु : सवर्णों ने दलित युवक को किया अपमानित, अपराधी पुलिस के...

तमिलनाडु : सवर्णों ने दलित युवक को किया अपमानित, अपराधी पुलिस के शिकंजे से बाहर

पी. कन्नन पर नागलक्ष्मी नाम की एक महिला ने चोरी का आरोप लगाया था। जिसमें एक दलित युवक को गांव के कुछ सवर्ण हिंदुओं ने मंदिर के सामने अपने पैरों में गिरने के लिए मजबूर किया।

741
0
blank
www.theshudra.com

तमिलनाडु के मदुरै जिले के गांव मेला पनंगड़ी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें एक दलित युवक को गांव के कुछ सवर्ण लोग मंदिर के सामने अपने पैरों में गिरने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

पीड़ित पर लगाया चोरी का आरोप

द हिंदू की खबर के मुताबिक पी. कन्नन (42) नाम के एक दलित युवक पर नागलक्ष्मी नाम की एक महिला ने चोरी का आरोप लगाया था। महिला ने 15 जून को अपने लापता मवेशियों को एक कसाई के घर में पाया था। महिला ने अपने मवेशियों की चोरी और उनको बेचने का आरोप कन्नन पर लगाया था।

पुलिस अधीक्षक वी भास्करन ने कहा कि, “हमें कोई शिकायत नहीं मिली लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिली, जिसमें एक युवक कुछ लोगों के पैरों में गिरते हुए दिखाई दिया” जिसके बाद पुलिस ने SC\ST एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करते हुए नागेंद्रन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। नागेंद्रन नागलक्ष्मी का भाई है।

फिलहाल पुलिस नागलक्ष्मी की तलाश में जुटी हुई है। गांव के सवर्ण लोगों ने अपने पक्ष में बोलते हुए कहा कि कन्नन केवल अपने कृत्य के चलते मांफी मांगने के लिए मंदिर के सामने गिरा था और हमने उसे मजबूर नहीं किया।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe
blank
आशिक कुमार पेशेवर पत्रकार हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा कैंपस) से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में M.Sc की डिग्री हासिल की और उसके बाद कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया। आशिक कंटेंट राइटिंग, एंकरिंग, रिपोर्टिंग और वीडियो एडिटिंग में खास योग्यता रखते हैं। आशिक The Shudra के साथ बतौर कॉपी एडिटर जुड़े हुए हैं। आशिक से Twitter पर @TheNewsBeak पर जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here