Home भारत मायावती ने स्व श्री जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा...

मायावती ने स्व श्री जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा पर किया तीखा वार !

यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है - मायावती

1345
0
blank
www.theshudra.com

BSP अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी चिंतक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व श्री जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा को आढ़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन की अपार सफलता के बाद सपा को अब श्री जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है। ये सब समाजवादियों की नाटकबाजी है। मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं।

सपा ने बदला बाबा साहेब के पार्क का नाम – मायावती

मायावती ने कहा, स्व श्री जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया किन्तु सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?

राजनीतिक स्वार्थ के लिए नाटकबाजी कर रही है सपा – मायावती

मायावती ने आगे कहा, बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहाँ यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब श्री जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है?

बता दे कि बीएसपी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन को प्रदेश भर में सफलता मिल रही है, जिसकी तर्ज पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों के साधने के लिए रथ यात्रा और जगह जगह पर साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here