Home भारत मायावती ने संसद के मानसून सत्र को लेकर जताई चिंता, वर्तमान दृश्य...

मायावती ने संसद के मानसून सत्र को लेकर जताई चिंता, वर्तमान दृश्य को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है।

602
0
blank
(Photo-Internet)

BSP अध्यक्ष मायावती ने देश की संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में पिछले दिनों जो हुआ उसको लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जो कुछ भी हुआ वो अति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ये बातें अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखीं हैं।

अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा – मायावती

मायावती ने लिखा, देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है

संसद का इस बार का मानसून सत्र सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध की भेंट चढ़ गया, हर दिन राज्यसभा और लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला है, जिसकी वजह से संसद के दोनों सदनों में ज्यादातर कार्यवाही स्थागित होती रही है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here