Home भारत कांग्रेस के चुनावी वादों पर मायावती ने साधा निशाना, पूछा ‘पंजाब-राजस्थान में...

कांग्रेस के चुनावी वादों पर मायावती ने साधा निशाना, पूछा ‘पंजाब-राजस्थान में क्यों नहीं करके दिखाया?’

मायावती ने कांग्रेस के चुनावी वादों को हवा-हवाई करार देते हुए कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।

625
0
blank
Photo - Vimal Varun

यूपी चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस की ओर से किए गए चुनावी वादों पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। मायावती ने कई ट्वीट कर कांग्रेस के चुनावी वादों को हवा-हवाई करार देते हुए कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।

कांग्रेस पर विश्वास कौन करेगा ? – मायावती

मायावती ने लिखा ‘कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?’

राजस्थान-पंजाब में कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं किया ? – मायावती

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कांग्रेस की राज्य सरकारों को घेरते हुए लिखा ‘कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहाँ करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है।’

भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा – मायावती 

मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी लपेटते हुए लिखा ‘जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा।’

कांग्रेस ने इस बार यूपी में 40 % महिलाओं को भी टिकट देने का एलान किया है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here