Home भारत मंडल आर्मी प्रमुख अनिरुद्ध विद्रोही होंगे रिहा, समर्थकों ने किया सुप्रीम कोर्ट...

मंडल आर्मी प्रमुख अनिरुद्ध विद्रोही होंगे रिहा, समर्थकों ने किया सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

मंडल आर्मी प्रमुख अनिरुद्ध विद्रोही को आज शाम 6 बजे जेल से रिहा किया जाएगा।

1097
0
blank
www.theshudra.com

मंडल आर्मी ने नीट में ओबीसी आरक्षण की हकमारी को लेकर 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देने का आह्वान किया था। लेकिन मेडिकल एंट्रेंस NEET में ओबीसी रिज़र्वेशन की माँग करने वाले मंडल आर्मी के प्रमुख अनिरुद्ध विद्रोही को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने 17 जुलाई को गिरफ्तार कर मैनपुरी जेल में बंद कर दिया था।

 

blank

सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे समर्थक 

अनिरुद्ध भले ही मैनपुरी की जेल में बंद थे लेकिन उनके समर्थक आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंच गए और हाथों में तख्ती-बैनर लेकर नीट में ओबीसी आरक्षण को बहाल करने की मांग की।

आज शाम 6 बजे छूट जाएंगे अनिरुद्ध विद्रोही

मंडल आर्मी प्रमुख की रिहाई के लिए मंडल आर्मी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडल आर्मी प्रमुख अनिरुद्ध विद्रोही को आज शाम 6 बजे जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

मंडल आर्मी को इस आंदोलन में युवा अधिकार एकता मंच ने भरपूर सहयोग करने को कहां था। इस धरना प्रदर्शन के लिए सभी बहुजन संगठनों, नेताओं, दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की गई थी की वो भी अपना पूर्ण सहयोग दें। जिससे की NEET में 27% ओबीसी आरक्षण की हकमारी को रोका जा सके।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here