Home भारत बसपा अध्यक्ष मायावती ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी चेतावनी, कहा...

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी चेतावनी, कहा किसानों को ना करें बदनाम !

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम कर, राजनिती करने को अनुचित बताया है।

594
0
blank
(फोटो-विमल वरुण)

BSP अध्यक्ष मायावती ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। मायावती ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिख, किसान आंदोलन को बदनाम कर, राजनिती करने को अनुचित बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा करने से कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये बातें कहीं हैं।

किसानों के आन्दोलन को ना करें बदनाम

मायावती ने कहा, पंजाब के कांग्रेसी सीएम द्वारा किसानों के आन्दोलन को लेकर विभिन्न आशंकाएं व्यक्त करते हुए पीएम को लिखा गया पत्र नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे रहे किसानों के आन्दोलन को बदनाम करने की साजिश व उसकी आड़ में चुनावी राजनीति करना घोर अनुचित है

मायावती ने आगे कहा, सीमावर्ती राज्य पंजाब की सरकार को जिन भी चुनौतियों का सामना है उसके प्रति गंभीर होकर केन्द्र का सहयोग लेना तो अनुचित नहीं, लेकिन इसकी आड़ में किसानों के आन्दोलन को बदनाम करना व चुनावी स्वार्थ की राजनीति को जनता खूब समझती है। कांग्रेस को ऐसा करके कोई लाभ मिलने वाला नहीं है

मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया राज्य का हाल

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आईएसआई समर्थित गुटों द्वारा सीमा पार से बढ़ते खतरे और आतंकवादी गतिविधियों का भी हवाला देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन मुझे डर है कि कुछ राजनीतिक दलों के भड़काऊ बयानों, आचरण और भावनात्मक प्रक्रिया के कारण कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। इससे राज्य में शांति भंग हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंन चिंता भी जताई थी कि खालिस्तानी समर्थक और कश्मीरी आतंकी संगठन का राज्य में दुरुपयोग किया जा सकता है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here