The Shudra

सिंघु बॉर्डर पर बारिश के बीच लड़कियों की टीम ने खेला कबड्डी मैच, किसानों के समर्थन में आए सैकड़ों खिलाड़ी

(Photo by Sandeep Singh)

ये तस्वीरें उन मुर्दा हो चुके लोगों में जान फूंकने का काम करेंगी, जो अपने हक़ के लिए लड़ने से कतराते हैं। ये तस्वीरें उन हुक्मरानों को शर्मसार करेंगी जो निर्दयी होने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। और ये तस्वीरें उन किसानों को हौसला देंगी जो कड़कड़ाती ठंड और जानलेवा मौसम की मार झेल रहे हैं। सिंघु बॉर्डर से आई इन तस्वीरों को ध्यान से देखिए…ये तस्वीरें गवाही देती हैं कि देश का अन्नदाता कितना मज़बूत है और उसे लगातार मज़बूत बनाए रखने के लिए कैसे लोग उठ खड़े हुए हैं।

बारिश के बीच खेला गया कबड्डी मैच

सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब से आए खिलाड़ियों ने कबड्डी का मैच खेला। ये महज़ मैच नहीं बल्कि दिल्ली की गद्दी पर बैठे हुक्मरानों को ओपन चैलेंज है कि आओ….. दम है तो आओ हमारे पाले मेें…

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

शनिवार रात से ही लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तेज़ बारिश के कारण दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ गई है। किसान अपनी-अपनी ट्रॉलियों में तिरपाल के सहारे किसी तरह समय काट रहे हैं। टेंट और तिरपाल की मदद से टेंपरेरी इंतज़ाम किए गए हैं लेकिन अन्नदाता की तकलीफ का अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं।

सिंघु बॉर्डर से संदीप सिंह के साथ टीम, द शूद्र

       
Exit mobile version