भीमटा शब्द का क्या अर्थ है? तेलुगु और पंजाबी में भी भीमटा का मतलब जीजा ही है। संस्कृत शब्द ‘भीमटा’ का हिंदी और मराठी में मतलब ‘जीजा जी’ होता है। भीमटा शब्द के अर्थ सामने आने के बाद से ही मनुवादी सदमे में चले गए हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि अब वो आंबेडकरवादियों को भीमटा कहें या ना कहें ?
नई जानकारी: तेलुगु और पंजाबी में भी भीमटा का मतलब जीजा ही है। https://t.co/qzKgSu9V6m
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) September 12, 2022
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ये भीमटा शब्द की ये परिभाषा दी तो बड़ी संख्या में बहुजन नौजवान सोशल मीडिया पर #भीमटा_यानी_जीजा हैशटैग के साथ अपनी-अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर कह रहे हैं कि जो भी उन्हें जीजा बनाना चाहे, संपर्क कर सकता है।
जो बहुजन युवा शादी के लायक़ हैं, वो #भीमटा_यानी_जीजा हैशटैग के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करें। कुछ मनुवादी जीजा ढूँढ रहे हैं, उन्होंने भीमटो को जीजा बनाने का प्रण लिया है। तस्वीर शेयर करने वालों को मैं भी फोलो करूँगा ताकि शादी की अपडेट मिलती रहे।
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) September 12, 2022
ये हैशटैग ट्विटर पर छा गया और बहुजन युवाओं ने अनोखे तरीके से अपना आक्रोश जाहिर किया।
हर मनुवादी ने माना #भीमटा_यानी_जीजा होता है। देखिए कैसे बहुजन युवाओं ने पोस्ट की शादी के लिए शानदार तस्वीरें, आंबेडकरवादियों का ऐसा विरोध नहीं देखा होगा।
वीडियो देखें – https://t.co/vjMniyHfWL
Follow Us – @TheShudra & @TheNewsBeak pic.twitter.com/tJ4Cf9Rtav
— The Shudra (@TheShudra) September 13, 2022
बहुजनों के इस अनोखे विरोध पर देखिए खास रिपोर्ट