बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर मनुवादियों की घटिया सोच एक बार फिर से उजागर हो गई है। इस बार Urban Dictionary नाम की मोबाइल एप्लिकेशन ने मायावती के बारे में इतनी घटिया बातें लिखी हैं कि सार्वजिन तौर पर उनकी चर्चा भी नहीं की जा सकती।
मायावती को बताया पोर्नस्टार
Urban Dictionary ने अपनी ऐप पर मायावती शब्द की परिभाषा बताते हुए लिखा है ‘मायावती एक अविवाहित पोर्नस्टार हैं। ये महिला सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती हैं। कांशीराम की गुप्त पत्नी और मुलायम सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। मायावती बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं’
Mayawati: An unmarried pornstar. A woman who can do everyt… https://t.co/TmodUktkN3 pic.twitter.com/qvLRb0Ykfa
— Urban Dictionary (@urbandictionary) June 18, 2021
Urban Dictionary की वेबसाइट पर भी मायावती शब्द का यही घटिया मतलब बताया गया है। हमने जब उनकी वेबसाइट पर मायावती शब्द टाइप किया तो यही घटिया परिभाषा सामने आई। वहां मौजूद जानकारी के मुताबिक मायावती शब्द की ये जानकारी 4 मई 2020 को नाज़िया खान नाम से पोस्ट की गई थी।
Urban Dictionary पर कार्रवाई की मांग
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर Urban Dictionary के खिलाफ बहुजन समाज ने हल्ला बोल दिया है। लोग #SuspendUrbanDictionary के साथ अर्बन डिक्शनरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Dear @rsprasad @GoI_MeitY This is very serious. Take strong action against the culprits. @TwitterIndia @verified @TwitterSafety @manishm @amritat this is unacceptable. There must be some Indian guy behind this bot. Must be arrested. #SuspendUrbanDictionary https://t.co/789io2SK4T
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 18, 2021
इस मसले पर हमने पूरी पड़ताल की, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीड़ियो देखें।