काउंटिंग से पहले कहां जा रही थी EVM ? बरेली में कूड़े की गाड़ी में कौन ले जा रहा था EVM ? ये वो सवाल हैं जो बरेली में विपक्षी पार्टियों द्वारा पूछे जा रहे हैं।
कूड़े की गाड़ी में मिली EVM ?
जिस गाड़ी में शहर का कूड़ा ढोया जाता है, आजकल उस गाड़ी में EVM ढोई जा रही हैं। नगर निगम की गाड़ी में कुछ EVM पकड़ी गई तो हाय तौबा मच गई। विपक्षी दलों के समर्थकों ने आरोप लगाया कि वोट की चोरी करने के लिए EVM को कूड़े की गाड़ी से ले जाया जा रहा है ताकि किसी को भनक तक ना लगे। मामला सामने आने के बाद बरेली में सपा समर्थकों ने जमकर बवाल किया
खाली बख्शे जा रहे थे – चुनाव आयोग
वहीं चुनाव आयोग कह रहा है कि कूड़े की गाड़ी में ख़ाली बख्शे और स्टेशनरी जा रही थी, उसमें EVM तो थी ही नहीं।
बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक और कुछ मुहर.. UP में गजब हो रहा है.. pic.twitter.com/Et16dYUibR
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 8, 2022
चुनाव आयोग मामला शांत होने की दुहाई दे रहा है लेकिन यूपी में अलग-अलग शहरों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उससे विपक्षी दलों में ज़बरदस्त बेचैनी बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं बिहार की तर्ज़ में यूपी में भी EVM के ज़रिए खेला ना हो जाए ?
ब्यूरो रिपोर्ट, द न्यूज़बीक