Home वीडियो ‘मोदी भक्ति’ में राष्ट्रपति का सम्मान भी भूले सिंधिया, किया अपमान

‘मोदी भक्ति’ में राष्ट्रपति का सम्मान भी भूले सिंधिया, किया अपमान

क्या मंत्री बन चुके सिंधिया देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान तक करना नहीं जानते ?

1280
0
blank
राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी को अभिवादन करते ज्योतिरादित्य सिंधिया लेकिन उन्होंने पहले राष्ट्रपति को अभिवादन नहीं किया।

ये तस्वीरें राष्ट्रपति भवन में मोदी मंत्रीमंडल के शपथग्रहण समारोह की हैं। पीएम मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के इनाम के तौर पर नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी मोदी भक्ति को पूरी निष्ठा के साथ निभाया और शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धन्यवाद करने की बजाय सीधे पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हो गए।

जबकि प्रोटोकॉल के हिसाब से राष्ट्रपति सबसे बड़े संवैधानिक पद पर आसीन हैं और शपथ के बाद सबसे पहले उन्हें अभिवादन पेश किया जाता है, लेकिन शायद राजघराने में पले-बढ़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक दलित राष्ट्रपति के सामने झुकने की जगह इनाम के तौर पर मंत्री पद देने वाले पीएम मोदी के सामने झुकना ज़्यादा सही लगा होगा। बाद में गलती का एहसास होने के बाद सिंधिया राष्ट्रपति को शुक्रिया कहने आए।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मंत्री बन चुके सिंधिया देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान तक करना नहीं जानते ? वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here