दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में कुछ दलित और ओबीसी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग छात्रों को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हमले में कुछ छात्रों को गंभीर चोट आई हैं।
डीयू के रामजस कॉलेज में जय भीम लिखने पर ABVP वालों ने दलित छात्रों को पीटा। pic.twitter.com/1OKH8h3gld
— The Shudra (@TheShudra) May 31, 2022
जय भीम लिखने पर मारपीट
SFI से जुड़े पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उन्हें कॉलेज कैंपस में सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वो जय भीम लिख रहे थे। पीड़ित छात्रों ने हमलावरों पर जातिसूचक गालियां देने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
डीयू के रामजस कॉलेज के छात्र सचिन और अमन के साथ आज मारपीट हुई। छात्रों का कहना है कि जय भीम लिखने की वजह से ABVP के गुंडों ने इनको बुरी तहत पीटा लेकिन @DelhiPolice, @CPDelhi ने केस दर्ज़ नहीं किया है। ये शर्मनाक है, तुरंत केस दर्ज़ होना चाहिए। pic.twitter.com/YJp9CJyyPW
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) May 31, 2022
ABVP वालों पर लगाया आरोप
द शूद्र से बातचीत में पीड़ित छात्र सचिन और अमन ने आरोप लगाया कि उनपर हमला करने वाले RSS के छात्र संगठन ABVP के लोग हैं। उन्होंने कहा ‘हम पर हमला करने वालों को हमने अक्सर ABVP की गतिविधियों में शामिल होते हुए देखा है। यहां तक आरोपियों को बचाने के लिए भी ABVP के लोग थाने पहुंच गए थे।’ पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दी है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें।