मुज़फ्फरनगर के जिस पावटी खुर्द गांव में ढोल बजवाकर चमारों के खिलाफ मुनादी करवाई कर गई थी, आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद वहीं पहुंच गए। आज़ाद ने ट्विटर पर पहले ही पावटी गांव जाने का एलान किया हुआ था।
गांव वालों से मिले आज़ाद
चंद्रशेखर आज़ाद ने गांव वालों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
आज़ाद ने कहा ‘चमार दिलेर होते हैं, वो किसी से डरते नहीं। हम बिना वजह से किसी नहीं भिड़ते लेकिन आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करते’ आज़ाद ने मनुवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अब बोल कर दिखाओ। नीचे दिए गए वीडियो में देखिए आज़ाद ने पावटी खुर्द गांव में क्या-क्या कहा ?