Home ट्रेंडिंग ट्रेंडिंग : डॉ आंबेडकर का अपमान करने वाले BBC पत्रकार विकास त्रिवेदी...

ट्रेंडिंग : डॉ आंबेडकर का अपमान करने वाले BBC पत्रकार विकास त्रिवेदी की गिरफ्तारी की मांग तेज़

लोग विकास त्रिवेदी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए #ArrestVikasTrivedi हैशटैग चला रहे हैं।

1369
0
blank
www.theshudra.com

बाबा साहब डॉ आंबेडकर का अपमान करने वाले बीबीसी के पत्रकार विकास त्रिवेदी के खिलाफ बहुजन समाज ने मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर लोग विकास त्रिवेदी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए #ArrestVikasTrivedi हैशटैग चला रहे हैं। बाबा साहब का मज़ाक उड़ाते हुए विकास त्रिवेदी ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ही बहुजन समाज में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है।

गिरफ्तारी की हो रही है मांग 

आंबेडकरवादी कार्टूनिस्ट लोकेश पूजा उके ने लिखा ‘संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार करो’

विकास त्रिवेदी ने नहीं मांगी माफी 

विकास त्रिवेदी ने अपना विवादित ट्वीट तो डिलीट कर दिया लेकिन माफी नहीं मांगी। उन्होंने लिखा ‘@jagishaarora मैंने तुम्हारे ट्वीट के जवाब में जो हल्के-फुल्के अंदाज़ में ट्वीट किया था, उसे शायद कुछ लोगों ने ग़लत समझ लिया. पर अगर किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं तो मैंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है.

बाबा साहब को बताया था मांग कर खाने वाला 

दरअसल जगीशा अरोड़ा नाम की यूज़र ने ट्विटर पर बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं में से एक प्रतिज्ञा शेयर की थी, जिसमें लिखा था ‘मैं गौरी-गणपति समेत किसी हिंदू देवी-देवता में आस्था नहीं रखूँगा और ना ही उनकी पूजा करूंगा’

जगीशा अरोड़ा का ट्वीट

जगीशा की इसी पोस्ट के जवाब में विकास त्रिवेदी ने लिखा ‘ये बात बाबा साहब ने पक्का शिवरात्रि में मिले भंडारे की तेल वाली पूड़ी-सब्ज़ी खाने के बाद कही होगी’

बाबा साहब पर विकास त्रिवेदी का विवादित ट्वीट।

इस मामले पर और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें।

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here