ट्रेंडिंग : हाथरस कांड को आज एक साल पूरा हो गया। 14 सितंबर 2020 को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से गैंगरेप के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था। पीड़िता की जीभ तक काट डाली गई थी। 29 सितंबर को दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है। पीड़ित परिवार खौफ में जी रहा है। ऐसे में आज सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर हाथरस की बेटी को इंसाफ कब मिलेगा ?
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #हाथरस_की_बेटी_को_न्याय_कब
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस समय #हाथरस_की_बेटी_को_न्याय_कब टॉप ट्रेंड कर रहा है। हजारों लोग हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं आखिर क्यों इतने गंभीर मामले में अब तक कोर्ट का फैसला नहीं आया और दोषियों को अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया? नीचे कुछ प्रतिक्रियाएं पढ़िए।
𝗜 @amarvalmiki91
𝘀𝘁𝗿𝗼𝗻𝗴𝗹𝘆 𝘀𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝘁𝗵𝗶𝘀 𝗵𝗮𝘀𝘁𝗮𝗴𝐈𝐟 𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐠𝐫𝐞𝐞 𝐑𝐓@Profdilipmandal @JaiBhimIT_Team @KotwalMeena @SurajKrBauddh #हाथरस_की_बेटी_को_न्याय_कब pic.twitter.com/dwjzGnvGut
— Amar Valmiki (@amarvalmiki91) September 14, 2021
न्याय दिलाने में नाकाम रहे योगी आदित्यनाथ – दिलीप मंडल
योगी आदित्यनाथ हाथरस मामले में न्याय दिलाने में बुरी तरह नाकाम साबित हुए। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट एक साल बाद भी फ़ैसला नहीं सुना पाया। पीड़ित परिवार के सदस्य को न नौकरी मिली, न पूरा मुआवज़ा। परिवार डर के साये में जी रहा है। वकील सुरक्षा माँग रही है। जंगलराज #हाथरस_की_बेटी_को_न्याय_कब pic.twitter.com/YQZw5hPoV8
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) September 14, 2021
कब मिलेगा न्याय ?
https://twitter.com/SoniyaRNC/status/1437685143561392128