Home इंटरव्यू देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 49,000 से अधिक...

देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 49,000 से अधिक केस

1139
0
india-corona-virus-update-24-july

Corona Update 24 July: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 12.88 लाख पर पहुंच गया हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि एक दिन में सबसे ज्यादा 34,602 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 34,602 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 8,17,209 हो गई।

इस दौरान संक्रमण के रिकार्ड 49,310 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 12,87,945 हो गयी तथा 740 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 30,601 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,895 नए मामले सामने आए और 298 लोगों की मौत हुई।

यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,47,502 और मृतकों की संख्या 12,854 है, वहीं 1,94,253 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,472 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,92,964 और मृतकों का आंकड़ा 3,232 हो गया है। राज्य में 1,36,793 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वीडियो देखें।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here