Home ट्रेंडिंग पीएम को ‘बेवकूफ’ कहने वाले पायलट को एयरलाइंस ने नौकरी से निकाला,...

पीएम को ‘बेवकूफ’ कहने वाले पायलट को एयरलाइंस ने नौकरी से निकाला, जमकर हो रही है आलोचना

पीएम मोदी की आलोचना करने पर एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने अपने एक पायलट को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कहा है कि ऐसा व्यवहार उसकी नीतियों के खिलाफ है।

1332
0
blank
(Photo by @goairlinesindia)

पीएम मोदी की आलोचना करने पर एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने अपने एक पायलट को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कहा है कि ऐसा व्यवहार उसकी नीतियों के खिलाफ है। कंपनी ने पायलट की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया है और सभी कर्मचारियों को ज़ीरो टोलेरेंस नीति का पालन करने को कहा है।

ट्वीट में क्या लिखा था ?

7 जनवरी को किए गए ट्वीट में पायलट विकी मलिक ने अपने हैंडल @mickeymalik से लिखा था ‘पीएम बेवकूफ हैं। जवाब में आप भी मुझे बेवकूफ कह सकते हैं। ठीक है, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं पीएम नहीं हूं लेकिन पीएम बेवकूफ हैं। समय’

(गो एयर पायलट विकी मलिक का वायरल ट्वीट जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया)

विवाद बढ़ने पर विकी मलिक ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर लिया था और माफी मांगते हुए कहा था कि ये उनकी निजी राय है, गो एयर का इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन उनकी माफी काम नहीं आई और गो एयर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

गो एयर की हो रही है आलोचना

गो एयर के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पीएम की निंदा करने पर किसी को इस तरह नौकरी से कैसे निकाला जा सकता है? लोग गो एयर को संविधान द्वारा दिए गए अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार की भी दुहाई दे रहे हैं।

कई लोग गो एयर की आलोचना करते हुए बहिष्कार की बात कह रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि वो गो एयर से सफर नहीं करेंगे।

ये खबर पीटीआई द्वारा किए गए ट्वीट और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here