आज राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की जयंती हैं लेकिन आधुनिक भारत के निर्माता ज्योतिबा को इस देश के लोग कितना जानते हैं? क्या लोगों ने फुले साहेब के बारे में कभी सुना भी है? क्रांतिज्योति ज्योतिबा फुले की लिखी किताबें कितने लोगों ने पढ़ी है? ऐसे तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए The News Beak की टीम ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोगों से फुले साहेब के बारे में सवाल पूछे। इस दौरान हमें कई हैरान कर देने वाले जवाब भी मिलें। देखिए क्या है दिल्ली वालों के जवाब, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें।
राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के बारे में दिल्ली वाले कितना जानते हैं? देखिए हैरान करने वाले जवाब
The News Beak की टीम ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोगों से फुले साहेब के बारे में सवाल पूछे। इस दौरान हमें कई हैरान कर देने वाले जवाब भी मिलें।