Home ज्योतिबा फुले दिल्ली यूनिवर्सिटी के DCAC में मनाई गई राष्ट्रपिता जोतिबा फुले जयंती

दिल्ली यूनिवर्सिटी के DCAC में मनाई गई राष्ट्रपिता जोतिबा फुले जयंती

DCAC के डॉ आंबेडकर-फुले स्टडी सर्किल की ओर से सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जा रहा है।

576
0
blank
डीयू के DCAC में मनाई गई महात्मा फुले जयंती।

दिल्ली : आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में राष्ट्रपिता जोतिबा फुले की जयंती का शानदार जश्न मनाया गया। DCAC के डॉ आंबेडकर-फुले स्टडी सर्किल की ओर से सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महात्मा फुले के संघर्ष और योगदान को याद किया गया। इस दौरान ‘सामाजिक-सांस्कृति वर्चस्ववादी दलदल और महात्मा जोतिबा फुले’ विषय पर विचार-गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल ?

कार्यक्रम में इनकम टैक्स दिल्ली में एडिश्नल कमीश्नर अल्का गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं तो वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ राज कुमार, जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफ़ेसर डॉ गोमती बोदरा, DCAC में पढ़ा रहे डॉ विवेक मोहन और द शूद्र-द न्यूज़बीक के संपादक सुमित चौहान ने बतौर वक्ता अपनी बात रखी। 

DCAC में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर।

आयोजकों की ओर से सभी मेहमानों को महात्मा फुले की पुस्तक गुलामगिरी और बाबा साहब की जाति का विनाश भेंट की गई। डॉ आंबेडकर-फुले स्टडी सर्किल सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है और हर दिन सामाजिक न्याय से जुड़े मसलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। 

इस मौके पर DCAC के प्रिंसिपल प्रो राजीव चौपड़ा, IQAC कन्वेनर श्रीकांत पांडेय और डॉ आंबेडकरफुले स्टडी सर्किल के कन्वेनर प्रो सुजीत कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भी हिस्सा लिया और राष्ट्रपिता जोतिबा फुले के बारे में जाना। महिलाओं और शूद्रों-अतिशूद्रों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने वाले राष्ट्रपिता जोतिबा फुले की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट, द न्यूज़बीक 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here