1818 में महारों और पेशवा की सेना के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध भीमा कोरेगांव पर ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमेश थेटे के साथ द शूद्र और द न्यूज़बीक के फाउंडिंग एडिटर सुमित चौहान ने खास बातचीत की।
इस दौरान फिल्म की रिलीज़, लकी ड्रॉ की तारीखों और रमेश थेटे फिल्म्स की ओर से लाए जा रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। रमेश थेटे ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा की और साथ ही अपना नया गाना भी गाकर सुनाया। इंटरव्यू को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।