भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद के साथ The Shudra/The News Beak और AmbedkarNama ने खास बातचीत की। इसे चंद्रशेखर का अब तक का सबसे बेबाक़ इंटरव्यू कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने तमाम मुद्दों पर बेहद साफ़गोई और बेबाक़ी से अपनी बात रखी। प्रो रतन लाल और सुमित चौहान के तीखे सवालों के जवाब आपको चंद्रशेखर की पूरी पॉलिटिक्स समझा देंगे।
सवालों के चक्रव्यूह से कैसे निकले आज़ाद ?
TIME मैगज़ीन से लेकर मायावती के साथ रिश्तों तक, वोटों के बँटवारे से लेकर कांग्रेस-बीजेपी के एजेंट होने के आरोपों तक, महँगी-महंगी गाड़ियों में चलने से लेकर अवसरवादिता तक, प्राइवेटाइज़ेशन से लेकर ASP के ब्लूप्रिंट तक, BSP के साथ गठबंधन से लेकर निजी जिंदगी तक… ऐसे हर सवाल का अनकट जवाब आपको इस इंटरव्यू में मिलेगा जो पहले आपने शायद ही सुना हो।
चंद्रशेखर आज़ाद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आपका अपना चैनल The Shudra नए नाम The News Beak से जाना जाएगा। हमने The Shudra यूट्यूब चैनल का नाम बदल दिया है। पिछले दो सालों में आपने The Shudra को बहुत प्यार दिया… आपके प्यार की वजह से ही The Shudra आंबेडकरवादी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना पाया। लेकिन अब आपको वही प्यार The News Beak को भी देना होगा… और हमें पूरा यकीन है कि आपका प्यार हमें यूं ही मिलता रहेगा।