Home भारत ‘फ्लाइंग बिस्ट’ गौरव तनेजा ने हवन को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग...

‘फ्लाइंग बिस्ट’ गौरव तनेजा ने हवन को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग पूछने लगे ‘IIT में क्या सीखा था?’

गौरव जिस हवन के ज़रिए प्रदूषण भगाने का दावा कर रहे थे, कुछ यूज़र्स ने उसी प्वाइंट पर उन्हें बुरी तरह लपेट लिया।

481
0
blank
(Photo-@flyingbeast320)

सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बिस्ट के नाम से मशहूर पायलट और यूट्यूबर गौरव तनेजा की इस तस्वीर पर बवाल हो गया है। गौरव तनेजा बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। लोग गौरव की डिग्री तक पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ऐसा इस तस्वीर में क्या है जो बवाल हो गया। दरअसल दिक़्क़त इस तस्वीर नहीं बल्कि इस तस्वीर के साथ लिखा गया एक दावा है। 

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी ऋतु राठी और अपने बच्चे के साथ हवन करते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर, उन्होंने लिखा ‘गृह प्रवेश पूजा, हिंदुत्व विज्ञान आधारित जीवन जीने का तरीक़ा है। 3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी में दो परिवार बच गए थे क्योंकि वो अपने घर में रोज़ाना हवन करते थे। हवन प्रदूषण रोकने का प्राकृतिक उपाय है’

गौरव की डिग्री पर उठे सवाल 

गौरव तनेजा ने दावा किया कि हवन करने से ना सिर्फ़ प्रदूषण कम होता है बल्कि भोपाल गैस त्रासदी जैसी आपदा से भी बचा जा सकता है। गौरव के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें लपेट दिया, लेकिन वो देखने से पहले आप ये जान लीजिए कि गौरव पेशेवर पायलट हैं और IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। लेकिन गौरव ने IIT में क्या सीखा, उस पर अब सवाल उठने लगे हैं। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने घेरा 

ट्विटर पर सुमन चक्रवर्ती नाम के यूज़र ने लिखा ‘घर के लिए मुबारकबाद लेकिन ये कौन सी बवासीर साइंस है?’

वहीं अमिको रहीम नाम के यूज़र ने लिखा ‘मैं हैरान हूँ कि एक इतना पढ़ा-लिखा यूट्यूबर इस तरह की अतार्किक बात कह रहा है। ज़रूर इसने अपनी डिग्री इंस्टीट्यूट ऑफ गोबर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से ली होगी’

पुष्पक विमान क्यों नहीं उड़ाते ?

द शूद्र और द न्यूज़बीक के संपादक सुमित चौहान ने लिखा ‘देखिए, इन लोगों पर IIT में कितना पैसा खर्च किया जाता है लेकिन ये लोग वहाँ से क्या सीख रहे हैं? वैदिक मेरिट के आगे विज्ञान क्या है? पेट्रोल बहुत महँगा हो गया है, अपने वैदिक ज्ञान से पुष्पक विमान क्यों नहीं उड़ाते?

डिग्री पर खर्च वसूलने की मांग 

गौरव तनेजा के इस ज्ञान पर अब उनकी पढ़ाई-लिखाई पर हुए खर्चे को वसूलने की भी माँग हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लिखा IIT में इन्होंने भारी सब्सिडी वाली सस्ती पढ़ाई की है। इनकी पढ़ाई का खर्चा तमाम भारतीय टैक्सपेयर्स, जिसमें एक साबुन ख़रीदने वाला भी शामिल है, ने चुकाया है। इससे वह पैसा भारत सरकार को वापस लेना चाहिए। पूरी पढ़ाई मिट्टी में मिला दी।’ 

‘घर में बंद होकर हवन करो’

गौरव जिस हवन के ज़रिए प्रदूषण भगाने का दावा कर रहे थे, कुछ यूज़र्स ने उसी प्वाइंट पर उन्हें बुरी तरह लपेट लिया। एक्टिविस्ट अर्जुन महर ने लिखा ‘बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दुनिया में हवन होने चाहिए..! एक काम करो.! अपने कमरे को चारों तरफ़ से बंद करके हवनहवन पूरी रात करो ताकि हमें भी पता चले कि वायु शुद्ध हो रही है या फिर तुम कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से इस दुनिया को छोड़ दिए.! प्रयोग करें.!

भोपाल गैस पीड़ितों पर टिप्पणी पर घेरा 

सोशल मीडिया पर मज़ाक़ का पात्र बन चुके फ्लाइंग बिस्ट को कुछ लोगों ने उनकी असंवेदनशीलता को लेकर भी बुरी तरह घेरा। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस भोपाल गैस त्रासदी में हज़ारों लोगों की मौत हो गई, उन्हें लेकर ऐसी फूहड़ टिप्पणी क्यों की जा रही है। विद्या नाम की यूज़र ने लिखा ‘ये सरासर झूठ होने के अलावा भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों का अपमान है। भोपाल गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड कंपनी का सायनाइड सोते हुए लोगों पर लीक हो गया था। ये कहना कि लोग सिर्फ़ इसलिए मर गए कि वो हिंदू रीतियों का पालन नहीं कर रहे थे, नफरती बयान है’

अब आप समझ गए होंगे कि गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बिस्ट की इस तस्वीर पर बवाल क्यों हो रहा है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here