लखीमपुर खीरी : यूपी में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान भी EVM में गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही हैं। अमर उजाला अखबार के मुताबिक लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान EVM का कोई भी बटन दबाने से सिर्फ बीजेपी की पर्ची ही निकल रही थी। इस खबर वहां हड़कंप मच गया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने EVM को बदला।
चुनाव आयोग संज्ञान लें – समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने इस ख़बर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ‘अगर मशीनों में गड़बड़ी नहीं होती तो ये क्या है ? और ये इल्जाम कोई विपक्ष नहीं लगा रहा बल्कि अखबार कह रहा है , आखिर सारी गड़बड़ी कमल के फूल पर ही क्यों हो रही? @SECUttarPradesh @ceoup @ECISVEEP संज्ञान ले! चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में है !
अगर मशीनों में गड़बड़ी नहीं होती तो ये क्या है ?
और ये इल्जाम कोई विपक्ष नहीं लगा रहा बल्कि अखबार कह रहा है ,आखिर सारी गड़बड़ी कमल के फूल पर ही क्यों हो रही?@SECUttarPradesh @ceoup @ECISVEEP संज्ञान ले!
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में है ! pic.twitter.com/ozLezidH9s— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) February 23, 2022
चौथे चरण में यूपी की 9 ज़िलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएँगे।
ब्यूरो रिपोर्ट, द न्यूज़बीक