Home भारत मोदी सरकार की आलोचना करने पर हुई दैनिक भास्कर के दफ्तरों में...

मोदी सरकार की आलोचना करने पर हुई दैनिक भास्कर के दफ्तरों में छापेमारी ?

कोरोना काल में दैनिक भास्कर की रिपोर्टिंग से मोदी सरकार की जमकर किरकिरी भी हुई थी।

1013
0
blank
फोटो - दैनिक भास्कर

पिछले कई महीनों से दैनिक भास्कर ने सख्त तेवर अपनाते हुए मोदी सरकार से बेहद तल्ख सवाल पूछे थे। कोरोना काल में दैनिक भास्कर की रिपोर्टिंग से मोदी सरकार की जमकर किरकिरी भी हुई थी। इनकम टैक्स की कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर छापा 

आयकर विभाग के द्वारा देश भर में स्थित दैनिक भास्कर समूह के कई कार्यालयों पर छापा मारने का मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर के अलग-अलग कार्यालयों के अलावा आयकर विभाग की टीम ने मीडिया ग्रुप के प्रमोटर के घर और ऑफिस पर भी छापेमारी की है। ये छापेमारी कर की चोरी के मामले में की गई है।

इनकम टैक्स टीम ने परिसरों की ली तलाशी

बता दें कि दैनिक भास्कर ने कोरोना काल में सरकार की नाकामियों की खुलकर रिपोर्टिंग करते हुए आधिकारिक दावों पर आलोचनात्मक रुख वाली एक श्रृंखला प्रकाशित की थी।। इसके बाद अब आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी कुछ और ही कहानी बयान करती है। इनकम टैक्स टीम ने नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के परिसरों की तलाशी ली है।

मुख्यालय समेत कई राज्यों के दफ्तरों में मापे छापे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दैनिक भास्कर के भोपाल, इंदौर, जयपुर और अन्य दफ्तरों के परिसरों में छापे मारे गए हैं। देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से दैनिक भास्कर ग्रुप एक है, जो निडरता के साथ सच को दिखाता है। इसका मुख्यालय मध्य प्रदेश में है। दैनिक भास्कर के कई राज्यों में 60 से अधिक संस्करण विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित करता हैं।

( ये खबर कई मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है )

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here