Home भारत रामेश्वर जाटव हत्याकांड : राजस्थान पुलिस ने फरार आरोपियों को एमपी से...

रामेश्वर जाटव हत्याकांड : राजस्थान पुलिस ने फरार आरोपियों को एमपी से पकड़ा !

अब्दलपुर में जातिवादी गुंडों ने द्वारा दलित समुदाय के रामेश्वर जाटव की 28 अप्रैल 2021 को पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी। 

980
0
blank
www.theshudra.com

राजस्थान : रामेश्वर जाटव मर्डर केस में पुलिस ने हत्या के बाद से फरार चल रहे दो मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के खंडोली मोड़ नहर के पास से गिरफ्तार किया है। इस केस में इंसाफ की मांग को लेकर दलित समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर लंबे वक्त से धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

फोटो – सौजन्य – ईटीवी

रामेश्वर की पीट-पीटकर की गई थी हत्या

जिला धौलपुर के गांव अब्दलपुर में जातिवादी गुंडों ने द्वारा दलित समुदाय के रामेश्वर जाटव की 28 अप्रैल 2021 को पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी। आरोपी ने अपनी गैंग के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर से मृतक पर हमला बोला था। इसके बाद नाजुक हालत में रामेश्वर को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजनों ने लगभग 10 से 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि, हत्या के समय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला उर्फ नरेंद्र ठाकुर ( 29 वर्षीय ) और भूदेव ( 24 वर्षीय ) को अब जाकर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here