The Shudra

मायावती ने कश्मीरी नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक को बताया उचित पहल

www.theshudra.com

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 24 जून को होने वाली कश्मीरी नेताओं के साथ पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

‘ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी बैठक’

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर लिखा ‘सीधे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के सम्बंध में वहाँ के 14 लीडरों की कल 24 जून की बैठक उचित पहल है। करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी व जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली आदि के लिए भी मददगार साबित होगी, ऐसी आशा है।’

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “साथ ही, जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र समाप्ति व वहाँ आम चुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनपर देश की निगाहें लगी हुई हैं। केन्द्र को अपने वादे व दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए। ये बीएसपी की सलाह है”।

अनुच्छेद 370 के हटने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद इस बैठक को एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रहीं हैं कि बैठक से निकलने वाले निष्कर्ष सकारात्मक होंगे।

       
Exit mobile version