Home भारत मायावती ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार को घेरा, सुप्रीम...

मायावती ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार को घेरा, सुप्रीम कोर्ट से की ये बड़ी अपील !

पेगासस जासूसी काण्ड पर सुप्रीम कोर्ट खुद से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करे।

982
0
blank
www.theshudra.com

BSP अध्यक्ष मायावती ने संसद के मानसून सत्र के नियमित रूप से ना चलने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने पेगासस जासूसी काण्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि, इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट खुद से संज्ञान लेते हुए करे जिससे की सच्चाई जनता के सामने आ सके और संसद का मानसून सत्र भी नियमित रूप से चल सके। मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं।

पेगासस जासूसी काण्ड से देश चिन्तित – मायावती

मायावती ने लिखा, संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को तैयार नहीं है। जिससे देश चिन्तित है

सुप्रीम कोर्ट करे पेगासस मामले की जांच – मायावती

मायावती ने आगे लिखा, ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी काण्ड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके

बता दे कि संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा इस मानसून सत्र में पेगासस विवाद के बाद एक दिन भी ठीक से नहीं चल पाए हैं। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद भी केंद्र सरकार इसका संज्ञान नहीं ले रही है, जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here