Home भारत मंडल आर्मी चीफ अनिरुद्ध सिंह विद्रोही गिरफ्तार, मैनपुरी पुलिस ने इस वजह...

मंडल आर्मी चीफ अनिरुद्ध सिंह विद्रोही गिरफ्तार, मैनपुरी पुलिस ने इस वजह से की कार्रवाई

अनिरुद्ध सिंह विद्रोही ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरने का एलान कर रखा था लेकिन मैनपुरी पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

1493
0
blank
www.theshudra.com

यूपी पुलिस ने मंडल आर्मी अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह विद्रोही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मैनपुरी पुलिस ने अनिरुद्ध के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। अनिरुद्ध ने NEET में ओबीसी आरक्षण ना लागू करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरने का एलान कर रखा था।

अनिरुद्ध की टीम ने ट्विटर पर दी जानकारी 

अनिरुद्ध की टीम की ओर से एक ट्वीट कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा गया है ‘साथियों मेरा ट्विटर एकाउंट मेरे मित्र द्वारा चलाया जा रहा है ! मुझे @MandalArmyChief को मैनपुरी प्रशासन ने आज 6:20 pm पे जेल भेज दिया है , 19जुलाई 2021 को #सुप्रीम_कोर्ट के सामने शांतिपूर्ण धरने के सिलसिले मैं ! शुक्रिया

दिल्ली पुलिस के कहने पर हुई कार्रवाई

मैनपुरी पुलिस की ओर से ये बताया गया है कि अनिरुद्ध के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई दिल्ली पुलिस के कहने पर की गई है क्योंकि उन्होंने 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरने का एलान कर रखा था। मैनपुरी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा ‘कोविड- 19 के प्रकोप के दृष्टिगत, बिना पूर्व अनुमति के, समस्त धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है । दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर मा० उच्चतम न्यायालय पर धरने की रोक हेतु निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।’

पुलिस की कार्रवाई का हो रहा है विरोध

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील नितिन मेश्राम ने लिखा ‘सब कुच्छ चल सकता है. मोदी हज़ारों की रैली कर सकता है. सिर्फ़ ओबीसी के अधिकारों के लिए आंदोलन नहीं किया जा सकता. @MandalArmyChief मेडिकल के ऑल इंडिया कोटा में ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन की अनुमति माँग रहें थे. मोदी की पुलिस/युपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. #ReleaseMandalArmyChief

मोदी सरकार ने दमन की कार्रवाई शुरू की – दिलीप मंडल

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने भी मैनपुरी पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए लिखा ‘NEET में OBC कोटा लागू करने की माँग करने वालों पर भारत सरकार ने दमन की कार्रवाई शुरू कर दी है। @narendramodi हज़ारों लोगों की रैली करें, कुंभ हो, कांवड़ यात्रा हो, सब चलेगा। अधिकारों के लिए आंदोलन मत कीजिए। बहुत ख़ूब।@AmitShah #ReleaseMandalArmyChief

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here