गड्तंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली आये किसानों ने ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया। इसी बीच कई जगहों पर किसानों और पुलिस वालों के बीच झड़प की भी खबरें सामने आयीं। जिसके बाद गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, और नांगलोई में इंटरनेट की सेवा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली और एन.सी.आर के कुछ हिस्सों में रात 12 बजे तक अस्थायी रूप से इंटरनेट बंद करने का नोटिस जारी किया गया है.
