The Shudra

किसान आंदोलन : तीखी बहस के बाद फिर फेल हुई बातचीत, अब मिली नई तारीख !

आज विज्ञान भवन के बाहर कई किसान खून से लिखी चिट्ठी लेकर पहुंचे थे। (फोटो-संदीप सिंह)

कृषि कानूनों पर चल रहे गतिरोध के बीच आज किसान नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। सरकार कोई हल नहीं निकाल सकी। अब किसानों औऱ सरकार के बीच 15 जनवरी को फिर से बात होगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जरिए फैसले की बात कही जिससे किसान नेता और नाराज हो गए।

बैठक में गर्मागर्म बहस हुई

समाचार एजेंसी एएनआई से ऑल इंडिया किसान महासभा के महासचिव हनन मोल्ला ने कहा ‘वार्ता में काफी गर्मागर्म बहस हुई, हमने कह दिया कि हमें कानूनों की वापसी के सिवा कुछ नहीं चाहिए। हमें किसी अदालत में नहीं जाना, या तो कानून वापस हों या हम आंदोलन जारी रखेंगे। 26 जनवरी को हम किसान परेड निकालेंगे।’

वार्ता के दौरान एक किसान ने पर्चा दिखाया जिस पर लिखा था कि ‘या तो हम जीतेंगे या मरेंगे’।

सरकार ने कहा है कि बहुत से किसान कानूनों के समर्थन में हैं और जो इससे नाखुश हैं उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।

       
Exit mobile version