The Shudra

स्वतंत्रता दिवस 2021 : राजेंद्र पाल गौतम ने देशवासियों को बधाई देते हुए पूछे ये बड़े सवाल !

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी अपलोड की है, जिसमें उन्होंने देश की जनता से सवाल पूछा है कि क्या देश में जाति व्यवस्था से कभी लोगों को आजादी मिलेगी, क्या धर्म के नाम पर हो रहा भेदभाव कभी खत्म हो पाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर राजेंद्र पाल गौतम ने दिया उम्दा संदेश

राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद, जय भारत

राजेंद्र पाल गौतम ने देश की जनता को बधाई देत हुए कहा कि अगर भारत को मजबूत बनाना है, तो जो कहते हैं हिंदू खतरे में है, धर्म खतरे में है, मुस्लिम खतरें में है। हमें ऐसे लोगों को समझाना होगा कि भारत सिर्फ आपसी भाईचारे से मिलकर ही मजबूत बनेगा।

       
Exit mobile version