The Shudra

बिजनौर : खो-खो खिलाड़ी हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले चंद्रशेखर आज़ाद, योगी को दी चेतावनी

www.theshudra.com

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में 10 सितंबर को हुई दलित प्लेयर की हत्या के मामले में अब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ ना मिलने के चलते भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरूवार को मृतका के घर पहुंचे और इंसाफ की मांग की।

बहन को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता – चंद्रशेखर

चंद्रशेखर आज़ाद ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वो मृतका के परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चंद्रशेखर ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहन को न्यया दिलाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने महिलाओँ के खिलाफ बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधा।

बता दें खो-खो की नेशनल प्लेयर का शव रेलवे स्टेशन पर पाया गया था। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले को हत्या करार देते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक ड्रग एडिक्ट को गिरफ्तार कर खुलासा किया है कि आरोपी लड़की से रेप करना चाहता था। जब लड़की ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसने रस्सी और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जिसके बाद लड़की की मौत हो गई थी।

       
Exit mobile version